मऊ। बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के केंद्रीय आह्वान पर 15 सूत्री मांगों को लेकर समस्त अभियंता, बिजलीकर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए। बिजली व्यवस्था न चरमराए इसलिए प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्युत उपकेंद्रों पर राजस्व कर्मियों की तैनाती की गई है।
हालांकि हड़ताल के बावजूद आंदोलनकारी अभियंताओं तथा बिजली कर्मियों ने सरकारी अस्पतालों की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में तकनीकी खामी को ठीक कराने का दावा किया है। जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 49 विद्युत उपकेंद्र हैं। जिसमें अधीक्षण अभियंता, चार अधिशासी अभियंता, 10 उप खंड अधिकारी, 35 अवर अभियंता, 300 स्थायी बिजलीकर्मी तथा 800 अस्थायी बिजलीकर्मियों की तैनाती की गई है।
15 सूत्री मांगों को लेकर बिजली कर्मियों तथा अभियंताओं का कार्य बहिष्कार मंगलवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार मेें तब्दील हो गया। आंदोलन के चलते जिले में आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। जिला प्रशासन की तरफ से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रत्येक विद्युत उपकेंद्र पर राजस्वकर्मियों तथा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। विद्युत उपकेंद्रों तथा एलटी लाइन में तकनीकी खामी आने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा सकती है।