मऊ। शहर कोतवाली पुलिस ने बीते माह अली बिल्डिंग के पास से बाइक की डिक्की तोड़कर हुई चोरी की घटना का रविवार को खुलासा किया। घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास 57 हजार रुपये नकदी और तमंचा बरामद किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।
कोतवाल अनिलचंद्र तिवारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान मुदनपुरा मदरसा के पास से मो. अनत पुत्र सुल्तान दानिश निवासी रधुनाथपुरा मासूम तकिया को पकड़ा गया। पुलिस को तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा तथा एक कारतूस संग 57 हजार रुपये बरामद किए गए। बताया कि बीते 23 अक्तूबर को अली बिल्डिंग के पास एक व्यक्ति की बाइक का डिक्की तोड़कर इसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी के पकड़े जाने के बाद इस संबंध में पूर्व में पंजीकृत अभियोग में बढ़ोत्तरी कर बरामद तमंचा तथा कारतूस के संबंध में आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आरोपी का चालान किया गया।