मऊ/मुहम्मदाबाद गोहना। मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने रविवार की भोर में चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन तमंचे और कारतूस बरामद किए। पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया।
मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस रविवार की भोर में बंधा मोड़ तमसा नदी पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने का पुलिस ने इशारा किया। लेकिन वे लोग पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। इसमें बाइक अनियंत्रित होने से तीनों गिर गए। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना नाम क्रमश: अशोक कुमार उर्फ छोटू पुत्र संजय मल निवासी सब्जी मंडी कस्बा थाना मधुबन, हिमांशू उर्फ बलबीर मल पुत्र स्व. नारद मल निवासी खीरी कोठा थाना मधुबन तथा पंकज यादव पुत्र चंन्द्रिका यादव निवासी मिश्रौली थाना घोसी बताया।
तलाशी के दौरान पुलिस को तीनों के पास से तीन तमंचा तथा चार कारतूस बरामद किया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह तीनों मिलकर बाइक चोरी करते हैं। बरामद बाइक भी करीब एक महीने पहले इन लोगों ने मुहम्मदाबाद से चुराई थी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया।