मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र में मुहम्मदबाद गोहना-चिरैयाकोट रोड पर सुरहूरपुर गांव के पास मैजिक और बाइक की भिड़ंत में सशस्त्र सेना बल जवान सहित दो लोगों की मौत हो गई। घटना रविवार की रात लगभग दस बजे हुई। दोनों एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रानीपुर थाना क्षेत्र के खरेवा याकूबपुर गांव निवासी राज राव (30) पुत्र रामअधार अपने गांव के ही बिरजू राम (60) वर्ष के साथ बाइक से शादी का निमंत्रण कर वापस घर जा रहे थे। इस बीच मुहम्मदाबाद गोहना चिरैयाकोट रोड पर सिक्स लेन क्रॉसिंग के थोड़ा पहले एक बारात ले जा रही मैजिक से बाइक की टक्कर हो गई।
हादसे में बाइक सवार सशस्त्र सेना बल के जवान राज राव और पीछे बैठे बिरजू राम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। बाद में उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने पर दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस बाबत एसओ मुहहम्मदाबाद गोहना शैलेश सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।