मऊ/रतनपुरा। रतनपुरा ब्लॉक के गुलौरी गांव में कुएं में फेंकी सरकारी दवाओं की जांच के लिए जिलाधिकारी अरुण कुमार ने मंगलवार को दो सदस्यीय टीम गठित की है। बुधवार को जिला प्रशासन की टीम गुलौरी पहुंची। टीम ने कुएं को साफ कराया तो उसमें से करीब दस बोरी दवा निकाली गईं। जिले रतनपुरा ब्लाक क्षेत्र के गुलौरी निवासी किसान के खेत में बने कुएं में बीते बृहस्पतिवार की देर रात एक पिकअप से आए लोग दवाइयों से भरी बोरियां फेंक भाग गए। स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू की तो बोरियों में सरकारी दवाइयां मिलीं। हालांकि दवाएं एक्सपायर बताई जा रही हैं। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच करते हुए बैच मिलान कर रही है। इसी मामले में जिला प्रशासन ने अतिरिक्त उपजिलाधिकारी अशोक कुमार तथा तहसीलदार सदर संजीव कुमार यादव की नेतृत्व में टीम गठित की है। यह टीम बुधवार को रतनपुरा के गुलौरी गांव पहुंची। टीम ने कुएं को साफ कराया। बारह बोरियों में को बाहर निकलवाया गया। इतना ही नहीं भारी मात्रा में दवा निकलने के बाद भी कुएं के निचली सतह पर भी दवाएं देखी गईं। उधर अधिकारियों के आने की सूचना पर किसान अरुण सिंह सहित बड़ी संख्या में किसानों ने प्रशासन से कुएं से सभी दवाओं को निकालने की मांग की। किसानों का तर्क था कि कुएं से खेतों की सिंचाई की जाती है, लेकिन दवाइयां फेंके जाने के बाद इससे सिंचाई बाधित हो रही है।