कोरोना से बचाव के लिए मेरठ में टीकाकरण करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुरुआती तीन चरणों में जनपद में 13 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाने की तैयारी है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने सभी टीमों के प्रभारी और वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ शुक्रवार को बैठक की। वहीं, जिलाधिकारी के. बालाजी ने सीएमओ और चिकित्सकों से बातचीत कर तैयारियों का जायजा लिया।
वैक्सीन (टीका) की मुख्य कोल्ड चेन जिला अस्पताल में है जबकि इसके साथ जिले में 28 कोल्ड चेन हैं। किसी भी जानकारी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का नंबर 0121-2662244 है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम ने बताया कि प्रथम चरण में सरकारी और प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी, द्वितीय चरण में पुलिस, पीएसी, आरएएफ, नगर निगम कर्मी, कर्मचारियों के अलावा तृतीय चरण में 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण होगा। पहले टीके के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा। टीकाकरण शुरू करने की तिथि शासन द्वारा जल्द घोषित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: शादी के लिए बेटों को बता रहे डॉक्टर -इंजीनियर और वकील, फर्जी डिग्री की खुल रही पोल, रिपोर्ट दर्ज
टीकाकरण एक नजर में
जिले में 1 मुख्य कोल्ड चेन जिला अस्पताल सहित कुल 28
60 टीमें गठित। एक टीम में एक सुरक्षा गार्ड, 2 वैक्सीनेटर और तीन अन्य सहायक सदस्य।
23 चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, जो नगर व देहात क्षेत्र के हैं।
6.5 लाख सिरिंज शासन से मेरठ पहुंच चुकी हैं, वैक्सीन सरकार उपलब्ध कराएगी।
कोल्ड चेन में 7.50 लाख डोज के लिए 3060 लीटर की जगह है ।
इस माह के प्रथम सप्ताह में 600 लीटर अलग से जगह बनेगी ।
यह है लक्ष्य
पहला चरण : 18000 स्वास्थ्य कर्मी
दूसरा चरण : 37000 पुलिस, पीएसी, होमगार्ड्स, अर्धसैनिक बल, निगम कर्मचारी (फ्रंटलाइन वर्कर)
तीसरा चरण : 12.50 लाख (50 या इससे अधिक आयु के व्यक्ति)
कोरोना से बचाव के लिए मेरठ में टीकाकरण करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुरुआती तीन चरणों में जनपद में 13 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाने की तैयारी है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने सभी टीमों के प्रभारी और वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ शुक्रवार को बैठक की। वहीं, जिलाधिकारी के. बालाजी ने सीएमओ और चिकित्सकों से बातचीत कर तैयारियों का जायजा लिया।
वैक्सीन (टीका) की मुख्य कोल्ड चेन जिला अस्पताल में है जबकि इसके साथ जिले में 28 कोल्ड चेन हैं। किसी भी जानकारी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का नंबर 0121-2662244 है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम ने बताया कि प्रथम चरण में सरकारी और प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी, द्वितीय चरण में पुलिस, पीएसी, आरएएफ, नगर निगम कर्मी, कर्मचारियों के अलावा तृतीय चरण में 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण होगा। पहले टीके के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा। टीकाकरण शुरू करने की तिथि शासन द्वारा जल्द घोषित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: शादी के लिए बेटों को बता रहे डॉक्टर -इंजीनियर और वकील, फर्जी डिग्री की खुल रही पोल, रिपोर्ट दर्ज
टीकाकरण एक नजर में
जिले में 1 मुख्य कोल्ड चेन जिला अस्पताल सहित कुल 28
60 टीमें गठित। एक टीम में एक सुरक्षा गार्ड, 2 वैक्सीनेटर और तीन अन्य सहायक सदस्य।
23 चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, जो नगर व देहात क्षेत्र के हैं।
6.5 लाख सिरिंज शासन से मेरठ पहुंच चुकी हैं, वैक्सीन सरकार उपलब्ध कराएगी।
कोल्ड चेन में 7.50 लाख डोज के लिए 3060 लीटर की जगह है ।
इस माह के प्रथम सप्ताह में 600 लीटर अलग से जगह बनेगी ।
यह है लक्ष्य
पहला चरण : 18000 स्वास्थ्य कर्मी
दूसरा चरण : 37000 पुलिस, पीएसी, होमगार्ड्स, अर्धसैनिक बल, निगम कर्मचारी (फ्रंटलाइन वर्कर)
तीसरा चरण : 12.50 लाख (50 या इससे अधिक आयु के व्यक्ति)