मेरठ में एक ऐसी प्रेम कहानी का खुलासा हुआ है, जिसके बारे में जानकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। अजय की हत्या का खुलासा हुआ तो महिला के कई राज खुलकर सामने आ गए। बताया गया कि महिला के दो प्रेमी और एक पति था। महिला ने एक प्रेमी और पति के साथ मिलकर अजय को मौत के घाट उतारा था। इस पूरी कहानी को जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
प्रेमी अजय निवासी दधेडू कलां चरथावल मुजफ्फरनगर को मेरठ में बुलाकर महिला व उसके पति ने मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर 20 दिन बाद मुजफ्फरनगर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की। तब जाकर युवक का शव दौराला थाना क्षेत्र के अख्यितारपुर-सिमौली गांव मार्ग स्थित सूखी पड़ी काली नदी में गड्ढा खोदकर बरामद कर लिया। इस वारदात में महिला का दूसरा प्रेमी भी शामिल था। महिला के पति ने एक सप्ताह पहले खुदकुशी कर ली।
प्रेमी अजय निवासी दधेडू कलां चरथावल मुजफ्फरनगर को मेरठ में बुलाकर महिला व उसके पति ने मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर 20 दिन बाद मुजफ्फरनगर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की। तब जाकर युवक का शव दौराला थाना क्षेत्र के अख्यितारपुर-सिमौली गांव मार्ग स्थित सूखी पड़ी काली नदी में गड्ढा खोदकर बरामद कर लिया। इस वारदात में महिला का दूसरा प्रेमी भी शामिल था। महिला के पति ने एक सप्ताह पहले खुदकुशी कर ली।