गायों को गाड़ियों पर कहीं ले जाने के दौरान बिना पूछे गाड़ियों में सवार लोगों को गो रक्षक मारने पीटने लगते हैं और कई बार हत्या भी कर दे रहे हैं। इस डर से अब कोई ड्राइवर गाय को अपनी गाड़ी में कहीं ले जाना नहीं चाहता है। इसी कारण मेरठ में एक गाय ज़िन्दगी और मौत से जूझ रही थी। अपनी गाय के इलाज के लिए गाय मालकिन को पीएम मोदी को ट्वीट करना पड़ा तब जाकर गाय का इलाज संभव हुआ।