न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: Dimple Sirohi
Updated Sun, 31 Mar 2019 04:17 PM IST
दोघट के गांधी इंटर कॉलेज में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हिंदू आतंकवाद की बात करने वाले राहुल बाबा को देश से माफी मांगनी चाहिए। सपा, बसपा और अजित सिंह अगर राहुल और प्रियंका को भी साथ मिला लें तो भी बीजेपी के रथ को नहीं रोक सकते।
रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह पर निशाना साधते हुए अमित शाह बोले कि इन्हें चौधरी चरण सिंह राजनीति में नहीं लाना चाहते थे। उनके निधन के बाद यह राजनीति में आए, इनका कोई रिकॉर्ड नही है। उन्होंने कहा कि अनुसूति वोट डालने के लिए निकलें उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने इस दौरान गन्ना किसानों को 5 अप्रैल तक 75 फीसदी भुगतान दिलाए जाने की घोषणा भी की।
इससे पहले बिजनौर के धामपुर नगीना में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस सपा व बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चार पीढ़ियों वाले राज करने वाले राहुल बाबा को क्यों हिसाब दिया जाए। भाजपा ने पांच साल में देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। आर्थिक व्यवस्था को सुधारा है। राहुल बाबा बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं। इसलिए अमेठी के साथ-साथ केरल भाग रहे हैं। क्योंकि उन्हें दिखाई दे रहा है कि इस बार अमेठी की जनता जरूर हिसाब किताब चुकता करेगी।
भाजपा सरकार ने पांच साल में यूपी के विकास के लिए दस लाख 27 हजार तीन सौ 23 हजार करोड़ रूपये दिए हैं। जबकि कांग्रेस की सरकार ने दस साल में तीन लाख 30 हजार करोड़ रूपये ही दिए थे। गठबंधन पर पर तंज कसते हुए कहा कि जो बुआ भतीजे एक दूसरे का मुंह नहीं देखते थे, वह मोदी के खिलाफ एक मंच पर आ गए हैं। विपक्ष महा गठबंधन बनाकर भाजपा को हराने का सपना देख रहा है।
उन्होंने कहा कि यूपी में इस बार 73 नहीं बल्कि 74 सीट आएंगीं। नगीना की जनता से वादा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नगीना सीट जीतने के बाद नगीना लोकसभा में डा. भीमराव अंबेडकर तीर्थ सेंटर का निर्माण करने व बिजनौर को काष्ठ कला के क्षेत्र में विकासित किया जाएगा।
हिंदुओं को समझौता एक्सप्रेस वे बम बिलास्ट में कांग्रेस सरकार में निर्दोष को फंसा दिया। अभी हाल में पंचकुला कोर्ट ने इन सब को निर्दोष करार दिया है। कांग्रेस ने दुनिया बार में आतंकबाद में हिंदुओं को बदनाम करने का काम किया। जिसे हिंदू कभी माफ नहीं करेंगे। हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। गठबंधन आतंकियों को बचाना चाहता है। पुलवामा आतंकी हमले में जब सैनिकों शहादत का बदला मोदी सरकार ने सैनिकों की तेहरवीं के दिन लेकर साबित कर दिया कि जो देश से टकराएगा वह टिक नहीं पाएगा।
दोघट के गांधी इंटर कॉलेज में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हिंदू आतंकवाद की बात करने वाले राहुल बाबा को देश से माफी मांगनी चाहिए। सपा, बसपा और अजित सिंह अगर राहुल और प्रियंका को भी साथ मिला लें तो भी बीजेपी के रथ को नहीं रोक सकते।
रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह पर निशाना साधते हुए अमित शाह बोले कि इन्हें चौधरी चरण सिंह राजनीति में नहीं लाना चाहते थे। उनके निधन के बाद यह राजनीति में आए, इनका कोई रिकॉर्ड नही है। उन्होंने कहा कि अनुसूति वोट डालने के लिए निकलें उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने इस दौरान गन्ना किसानों को 5 अप्रैल तक 75 फीसदी भुगतान दिलाए जाने की घोषणा भी की।
इससे पहले बिजनौर के धामपुर नगीना में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस सपा व बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चार पीढ़ियों वाले राज करने वाले राहुल बाबा को क्यों हिसाब दिया जाए। भाजपा ने पांच साल में देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। आर्थिक व्यवस्था को सुधारा है। राहुल बाबा बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं। इसलिए अमेठी के साथ-साथ केरल भाग रहे हैं। क्योंकि उन्हें दिखाई दे रहा है कि इस बार अमेठी की जनता जरूर हिसाब किताब चुकता करेगी।