न्यूज डेस्क, अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Sun, 17 Oct 2021 12:52 PM IST
मेरठ के लालकुर्ती थानाक्षेत्र में रविवार सुबह पीएसी की जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव क्षेत्र के असौड़ा हाउस में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार लालकुर्ती थाना क्षेत्र के असौड़ा हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में पीएसी के जवान की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मौके पर मौजूद पत्नी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पति अत्यधिक शराब का सेवन करता था। पत्नी ने अधिक शराब पीने से मौत होने की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने पत्नी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है।
विस्तार
मेरठ के लालकुर्ती थानाक्षेत्र में रविवार सुबह पीएसी की जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव क्षेत्र के असौड़ा हाउस में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार लालकुर्ती थाना क्षेत्र के असौड़ा हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में पीएसी के जवान की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मौके पर मौजूद पत्नी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पति अत्यधिक शराब का सेवन करता था। पत्नी ने अधिक शराब पीने से मौत होने की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने पत्नी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है।