मेरठ। जिले में कोरोना के शुक्रवार को 192 नए मरीज मिले। वहीं, तेजगढ़ी के पास रहने वाले 44 वर्षीय व्यक्ति की मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में मौत हो गई।
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन के अनुसार कोरोना के लिए गए 6385 लोगों के सैंपल में से 192 नए मरीज मिले। इन मरीजों में सरकारी कर्मचारी, उद्यमी, छात्र, श्रमिक, महिलाएं, किसान, पेंशनर, नर्स, शिक्षक हैं। इनमें 3 साल बच्चे से लेकर 81 वर्ष के वृद्ध भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18563 पहुंच गई है। जबकि कोरोना संक्रमण से अभी तक 379 लोगों की मौत हो चुकी है। 15957 मरीज अभी तक डिस्चार्ज हो चुके हैं। 2227 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना संक्रमित मिले मरीजों को मेडिकल कॉलेज और अन्य कोविड सेंटरों में आइसोलेट कराया जा रहा है। शुक्रवार को 141 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
42 प्रतिशत मरीज 50 साल की उम्र के
50 साल या इससे अधिक उम्र के कोरोना के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को मिले 192 मरीजों में से 80 मरीज ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 या इससे अधिक की है। बढ़ती उम्र के व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित मिलने को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है।
मेरठ। जिले में कोरोना के शुक्रवार को 192 नए मरीज मिले। वहीं, तेजगढ़ी के पास रहने वाले 44 वर्षीय व्यक्ति की मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में मौत हो गई।
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन के अनुसार कोरोना के लिए गए 6385 लोगों के सैंपल में से 192 नए मरीज मिले। इन मरीजों में सरकारी कर्मचारी, उद्यमी, छात्र, श्रमिक, महिलाएं, किसान, पेंशनर, नर्स, शिक्षक हैं। इनमें 3 साल बच्चे से लेकर 81 वर्ष के वृद्ध भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18563 पहुंच गई है। जबकि कोरोना संक्रमण से अभी तक 379 लोगों की मौत हो चुकी है। 15957 मरीज अभी तक डिस्चार्ज हो चुके हैं। 2227 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना संक्रमित मिले मरीजों को मेडिकल कॉलेज और अन्य कोविड सेंटरों में आइसोलेट कराया जा रहा है। शुक्रवार को 141 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
42 प्रतिशत मरीज 50 साल की उम्र के
50 साल या इससे अधिक उम्र के कोरोना के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को मिले 192 मरीजों में से 80 मरीज ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 या इससे अधिक की है। बढ़ती उम्र के व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित मिलने को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है।