मेरठ में चोरी-लूट के वाहन काटने वाला शाकिब उर्फ गद्दू सात साल में 10 करोड़ रुपये का मालिक बन गया। पुलिस ने अभी सिर्फ तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। सोतीगंज में चोरी की गाड़ियां काटने के साथ-साथ 2013-2014 में इंजन-चेचिस नंबर बदलने का धंधा बहुत तेजी से चल रहा था। शाकिब ने चोरी की गाड़ियां कटवाना शुरू किया तो इस धंधे को तेजी से बढ़ाता चला गया। वाहनों के अवैध कटान से लेकर बाहरी राज्यों में सप्लाई के मामलों में उसका नाम आता रहा।
करीब सात साल तक शाकिब इस अवैध कारोबार में पूरी तरह सक्रिय रहा। दो साल पहले दिल्ली से डिप्टी कमिश्नर की चोरी हुई एक गाड़ी में पहली बार शाकिब का नाम पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। उसके नाम के साथ पुलिसकर्मियों के नाम भी जुड़े थे। पुलिस का दावा है कि सात साल में करीब 10 करोड़ की संपति अकेले शाकिब ने अर्जित की है। शाकिब के भाई मोहसिन सहित तीन भाई भी शातिर कबाड़ी हैं।
करीब सात साल तक शाकिब इस अवैध कारोबार में पूरी तरह सक्रिय रहा। दो साल पहले दिल्ली से डिप्टी कमिश्नर की चोरी हुई एक गाड़ी में पहली बार शाकिब का नाम पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। उसके नाम के साथ पुलिसकर्मियों के नाम भी जुड़े थे। पुलिस का दावा है कि सात साल में करीब 10 करोड़ की संपति अकेले शाकिब ने अर्जित की है। शाकिब के भाई मोहसिन सहित तीन भाई भी शातिर कबाड़ी हैं।