उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गांव गढ़ा के जंगल में मंगलवार को एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। एक सप्ताह पहले भी इसी गांव में प्रेमी युगल बंटी व सुखिया का शव मिला था। मृतक युवक सुखिया का भाई है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक कुलदीप(22) के शव को कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल में जुट गई। शव पूरी तरह से सड़ गल चुका है। एक जुलाई को गांव निवासी प्रेमी युगल बंटी एवं सुखिया का शव भी चंद्रपाल के खेत में पेड़ से लटका मिला था।
तभी से युवती के पांचों भाई फरार थे, पिता तुलसीराम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उसके बाद से परिजनों का कुलदीप से संपर्क नहीं हो रहा था। मंगलवार सुबह परिजन जंगल में कुलदीप की तलाश कर रहे थे।
मृतक के बड़े भाई गोपाल ने कुलदीप का शव लटका देखा, तो परिजनों को सूचना दी। शव मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। जहां कुलदीप का शव मिला है वह इलाका गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पड़ता है।
घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं, अभी तक प्रेमी युगल की हत्या के मामले में भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। थानाध्यक्ष सतेंद्र भड़ाना ने बताया कि सुखिया के भाई कुलदीप का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला है। शव गल चुका है और कई दिन पुराना है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गांव गढ़ा के जंगल में मंगलवार को एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। एक सप्ताह पहले भी इसी गांव में प्रेमी युगल बंटी व सुखिया का शव मिला था। मृतक युवक सुखिया का भाई है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक कुलदीप(22) के शव को कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल में जुट गई। शव पूरी तरह से सड़ गल चुका है। एक जुलाई को गांव निवासी प्रेमी युगल बंटी एवं सुखिया का शव भी चंद्रपाल के खेत में पेड़ से लटका मिला था।
तभी से युवती के पांचों भाई फरार थे, पिता तुलसीराम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उसके बाद से परिजनों का कुलदीप से संपर्क नहीं हो रहा था। मंगलवार सुबह परिजन जंगल में कुलदीप की तलाश कर रहे थे।
मृतक के बड़े भाई गोपाल ने कुलदीप का शव लटका देखा, तो परिजनों को सूचना दी। शव मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। जहां कुलदीप का शव मिला है वह इलाका गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पड़ता है।
घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं, अभी तक प्रेमी युगल की हत्या के मामले में भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। थानाध्यक्ष सतेंद्र भड़ाना ने बताया कि सुखिया के भाई कुलदीप का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला है। शव गल चुका है और कई दिन पुराना है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी।