यशराज बैनर तले बन रही फिल्म सुल्तान का मोरना में सेट तैयार हो गया है। हरियाणा का सीन शूट किया जाना है। ब्लाक कार्यालय के दफ्तर को जल निगम बरौली जिला रेवाड़ी का कार्यालय बना दिया गया है। इसी दफ्तर में सलमान खान के आने का सीन शूट किया जाएगा।
दिन में शूटिंग के बाद रात में सलमान का फार्म हाउस पर ठहरने का कार्यक्रम है। शुक्रताल में गंगा किनारे अखाड़ा बनाया गया है, जिसमें सलमान को कुश्ती लड़नी है। फिल्म में लगभग 15 मिनट के सीन यहां फिल्माए जाने हैं।
यशराज फिल्म प्रोडक्शन की यूनिट सोमवार को मोरना पहुंच गई। ब्लाक कार्यालय को कब्जे में ले लिया गया है। यूनिट में लगभग 45 लोग हैं और 10-12 छोटी-बड़ी गाड़ियां हैं। प्रशासन की ओर से इलाके को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है।
ब्लाक परिसर की कालोनियों में भी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। एडीएम मनोज सिंह और एसपी राकेश कुमार जौली के नेतृत्व आरएएफ की दो कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। शूटिंग स्थल से एक किलोमीटर के क्षेत्र में आम आदमी के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
ब्लाक के दफ्तर पर जल निगम बरौली जिला रेवाड़ी के बोर्ड टांग दिए गए हैं। रंग-रोगन कर दफ्तर को दुुरुस्त किया जा रहा है। दफ्तर के बाहर एक कैंटीन बनाई गई है। कैंटीन में चाय-बिस्कुट आदि का इंतजाम किया गया है।
कार पेंटर, सेट डिजाइनर और तकनीकी स्टाफ सुबह से ही तैयारियों में जुटा हुआ है। यूनिट के लोग फिल्म की स्टोरी के बारे में बताने से कतरा रहे हैं। हालांकि जानकारी मिली है कि फिल्म में सलमान का ग्वाले का रोल है। वह अपनी समस्या लेकर जल निगम के दफ्तर आते हैं। दफ्तर के अधिकारियों से वार्तालाप और बाहर चाय की कैंटीन पर सलमान के शॉट फिल्माए जाने हैं।
सूत्रों के मुताबिक 20 अप्रैल को सलमान मोरना पहुंचेंगे। दिन में शूटिंग के बाद रात में फार्म हाउस पर ठहरेंगे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। यूनिट के साथ ट्रक में लादकर एक खुली जिप्सी भी लाई गई है। इसी जिप्सी में सलमान खान फार्म हाउस से शूटिंग स्थल तक पहुंचेंगे।
शुक्रताल में बनाया अखाड़ा
फिल्म सुल्तान में ग्वाले का रोल करने वाले सलमान को कुश्ती लड़ते हुए दिखाया जाएगा। सलमान पशु भी चराते नजर आएंगे। फिल्म की बैकग्राउंड हरियाणवी दिखाई गई है। हालांकि कुछ शॉट मुजफ्फरनगर से भी जुड़े होंगे।
कुश्ती के लिए शुक्रताल के गंगा किनारे अखाड़ा बनाया गया है। यूनिट के लोग अखाड़े को तैयार करने में लगे हुए हैं। मिट्टी को भुरभुरा बनाया जा रहा है। सलमान अखाड़े में कुश्ती लड़ेंगे। अखाड़े के आसपास के इलाके को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
शूटिंग होने तक यहां कड़ी सुरक्षा रहेगी। अखाड़े में कुश्ती के दौरान अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के भी होने की चर्चाएं हैं। दर्शक दीर्घा में अनुष्का खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करेंगी। हालांकि अनुष्का के आने की जानकारी प्रशासन को नहीं है।
ब्लाक दफ्तर की छुट्टी
फिल्म की शूटिंग को लेकर ब्लाक कार्यालय की छुट्टी कर दी गई है। हालांकि व्यवस्था के लिए बीडीओ और दो चपरासी शूटिंग के दौरान भी मौजूद रहेंगे। दिनभर बीडीओ कार्यालय में फिल्म शूटिंग के लिए काम चलता रहा।
साथ लाई गई फाइलों को लाल कपड़ों के गट्ठर में बांधकर रखा जा रहा है। कंप्यूटर के अलावा खजांची और चीफ इंजीनियर के नाम की नेम प्लेट तैयार की गई है। दफ्तर के बाहर जल निगम के बोर्ड लगाए गए हैं। साथ ही ब्लाक कैंपस में पानी का एक टैंकर रखा गया है, जिस पर 'जल निगम बुरोली ' और 'जल ही जीवन है ' लिखा गया है।
यशराज बैनर तले बन रही फिल्म सुल्तान का मोरना में सेट तैयार हो गया है। हरियाणा का सीन शूट किया जाना है। ब्लाक कार्यालय के दफ्तर को जल निगम बरौली जिला रेवाड़ी का कार्यालय बना दिया गया है। इसी दफ्तर में सलमान खान के आने का सीन शूट किया जाएगा।
दिन में शूटिंग के बाद रात में सलमान का फार्म हाउस पर ठहरने का कार्यक्रम है। शुक्रताल में गंगा किनारे अखाड़ा बनाया गया है, जिसमें सलमान को कुश्ती लड़नी है। फिल्म में लगभग 15 मिनट के सीन यहां फिल्माए जाने हैं।
यशराज फिल्म प्रोडक्शन की यूनिट सोमवार को मोरना पहुंच गई। ब्लाक कार्यालय को कब्जे में ले लिया गया है। यूनिट में लगभग 45 लोग हैं और 10-12 छोटी-बड़ी गाड़ियां हैं। प्रशासन की ओर से इलाके को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है।
ब्लाक परिसर की कालोनियों में भी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। एडीएम मनोज सिंह और एसपी राकेश कुमार जौली के नेतृत्व आरएएफ की दो कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। शूटिंग स्थल से एक किलोमीटर के क्षेत्र में आम आदमी के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
ब्लाक के दफ्तर पर जल निगम बरौली जिला रेवाड़ी के बोर्ड टांग दिए गए हैं। रंग-रोगन कर दफ्तर को दुुरुस्त किया जा रहा है। दफ्तर के बाहर एक कैंटीन बनाई गई है। कैंटीन में चाय-बिस्कुट आदि का इंतजाम किया गया है।
कार पेंटर, सेट डिजाइनर और तकनीकी स्टाफ सुबह से ही तैयारियों में जुटा हुआ है। यूनिट के लोग फिल्म की स्टोरी के बारे में बताने से कतरा रहे हैं। हालांकि जानकारी मिली है कि फिल्म में सलमान का ग्वाले का रोल है। वह अपनी समस्या लेकर जल निगम के दफ्तर आते हैं। दफ्तर के अधिकारियों से वार्तालाप और बाहर चाय की कैंटीन पर सलमान के शॉट फिल्माए जाने हैं।
सूत्रों के मुताबिक 20 अप्रैल को सलमान मोरना पहुंचेंगे। दिन में शूटिंग के बाद रात में फार्म हाउस पर ठहरेंगे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। यूनिट के साथ ट्रक में लादकर एक खुली जिप्सी भी लाई गई है। इसी जिप्सी में सलमान खान फार्म हाउस से शूटिंग स्थल तक पहुंचेंगे।
शुक्रताल में बनाया अखाड़ा
फिल्म सुल्तान में ग्वाले का रोल करने वाले सलमान को कुश्ती लड़ते हुए दिखाया जाएगा। सलमान पशु भी चराते नजर आएंगे। फिल्म की बैकग्राउंड हरियाणवी दिखाई गई है। हालांकि कुछ शॉट मुजफ्फरनगर से भी जुड़े होंगे।
कुश्ती के लिए शुक्रताल के गंगा किनारे अखाड़ा बनाया गया है। यूनिट के लोग अखाड़े को तैयार करने में लगे हुए हैं। मिट्टी को भुरभुरा बनाया जा रहा है। सलमान अखाड़े में कुश्ती लड़ेंगे। अखाड़े के आसपास के इलाके को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
शूटिंग होने तक यहां कड़ी सुरक्षा रहेगी। अखाड़े में कुश्ती के दौरान अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के भी होने की चर्चाएं हैं। दर्शक दीर्घा में अनुष्का खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करेंगी। हालांकि अनुष्का के आने की जानकारी प्रशासन को नहीं है।
ब्लाक दफ्तर की छुट्टी
फिल्म की शूटिंग को लेकर ब्लाक कार्यालय की छुट्टी कर दी गई है। हालांकि व्यवस्था के लिए बीडीओ और दो चपरासी शूटिंग के दौरान भी मौजूद रहेंगे। दिनभर बीडीओ कार्यालय में फिल्म शूटिंग के लिए काम चलता रहा।
साथ लाई गई फाइलों को लाल कपड़ों के गट्ठर में बांधकर रखा जा रहा है। कंप्यूटर के अलावा खजांची और चीफ इंजीनियर के नाम की नेम प्लेट तैयार की गई है। दफ्तर के बाहर जल निगम के बोर्ड लगाए गए हैं। साथ ही ब्लाक कैंपस में पानी का एक टैंकर रखा गया है, जिस पर 'जल निगम बुरोली ' और 'जल ही जीवन है ' लिखा गया है।