रामपुर फुटबाल कप के तीसरे दिन स्वार और स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम के बीच मुकाबला हुआ। रोमांचक मुकाबले में स्पोर्ट्स स्टेडियम के गाजी ने तीन गोल दागकर टीम को 3-0 से जीत दिलाई।
महात्मा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में शनिवार को हुए मैच में पहले हॉफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं दाग सकीं। संघर्ष पूर्ण रहे पहले हॉफ के बाद दूसरे हॉफ में स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने शुरुआत से दबदबा बना लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागे।
स्पोर्ट्स स्टेडियम की ओर से तीनों गोल गाजी ने किए। मैच में रेफरी सुलेमान, विकास और अभिषेक रहे। टूर्नामेंट में रविवार को ज्वाला क्लब व गाजी क्लब के बीच मैच होगा। इस दौरान अविनाश तपन, शंकर बब्लू, अजीत कुमार, सचिन, महेश आदि मौजूद रहे।