न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर
Published by: कपिल kapil
Updated Thu, 12 Aug 2021 09:15 PM IST
सहारनपुर के नागल क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए युवक को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर निवासी एक युवक का नागल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता से पिछले डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। गुरुवार को युवक अपनी प्रेमिका से मिलकर उसके घर से बाहर निकला तो पहले से ही उसकी ताक में बैठे मोहल्ले के कुछ युवकों ने उसे धर दबोचा। युवकों ने उसे पकड़कर पहले तो उसकी जमकर धुनाई की, फिर बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया।
उधर, सीओ देवबंद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि अभी तक युवक के खिलाफ कोई तहरीर नहीं मिली है। युवक पुलिस हिरासत में है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया जाएगा।
विस्तार
सहारनपुर के नागल क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए युवक को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर निवासी एक युवक का नागल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता से पिछले डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। गुरुवार को युवक अपनी प्रेमिका से मिलकर उसके घर से बाहर निकला तो पहले से ही उसकी ताक में बैठे मोहल्ले के कुछ युवकों ने उसे धर दबोचा। युवकों ने उसे पकड़कर पहले तो उसकी जमकर धुनाई की, फिर बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया।
उधर, सीओ देवबंद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि अभी तक युवक के खिलाफ कोई तहरीर नहीं मिली है। युवक पुलिस हिरासत में है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया जाएगा।