संभल के कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव बेरनी के प्राचीन शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। मंगलवार की रात मेले में लगी चार दुकानों से चोर नकदी सहित सामान निकाल ले गए। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों से पूछताछ की। चोर नकदी सहित एक लाख रुपये का माल समेट ले गए।
गांव बेरनी के प्राचीन शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। मेले में कई दुकानें लगी हैं। मंगलवार की रात मेले में श्रद्धालुओं की काफी भीड़भाड़ रही। रात तीन बजे जब मेला खाली हो गया, तो दुकानदार व कार्य करने वाले मजदूर इधर-उधर सो गए। तभी रात में चोरों ने चार दुकानों पर पहुंच नकदी सहित सामान चुरा लिया। बुधवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर मेले में दुकान लगाने वाले मालिकों में हड़कंप मच गया।
इन चार दुकानदारों के साथ हुई घटना
गांव रीठ निवासी हरी बाबू की मेले में पान मसाला, चाय व चाऊमीन की दुकान लगी है। मंगलवार की दिन व रात की बिक्री के रुपये गल्ले में रखे थे। रात तीन बजे दुकान पर कार्य करने वाले मजदूर व हरी बाबू सो गए। तभी चोर गल्ले से सत्तर हजार रुपये की नकदी निकाल ले गए।
गांव बनियाखेड़ा निवासी सुशील जैन की मेले में पेठे की दुकान लगी है। रात तीन बजे वह दुकान बंद करके सो गए। तभी चोर उनकी जेब में रखा मोबाइल व 1100 रुपये नकदी निकाल ले गए। गांव करसरा निवासी पूरन लाल की मेले में मिठाई की दुकान लगी है। रात तीन बजे चोर दुकान से बैटरी व चार हजार रुपये की नकदी ले गए।
गांव मुड़िया खेड़ा निवासी मुकेश ने मेले में पकौड़ी की दुकान लगाई है। वह बुधवार की सुबह फ्रेश होने गया था, तभी चोर दुकान में रखा रिफाइंड का टीन व दो हजार रुपये निकाल ले गए। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच पीड़ित दुकानदारों से जानकारी की।
विस्तार
संभल के कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव बेरनी के प्राचीन शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। मंगलवार की रात मेले में लगी चार दुकानों से चोर नकदी सहित सामान निकाल ले गए। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों से पूछताछ की। चोर नकदी सहित एक लाख रुपये का माल समेट ले गए।
गांव बेरनी के प्राचीन शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। मेले में कई दुकानें लगी हैं। मंगलवार की रात मेले में श्रद्धालुओं की काफी भीड़भाड़ रही। रात तीन बजे जब मेला खाली हो गया, तो दुकानदार व कार्य करने वाले मजदूर इधर-उधर सो गए। तभी रात में चोरों ने चार दुकानों पर पहुंच नकदी सहित सामान चुरा लिया। बुधवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर मेले में दुकान लगाने वाले मालिकों में हड़कंप मच गया।
इन चार दुकानदारों के साथ हुई घटना
गांव रीठ निवासी हरी बाबू की मेले में पान मसाला, चाय व चाऊमीन की दुकान लगी है। मंगलवार की दिन व रात की बिक्री के रुपये गल्ले में रखे थे। रात तीन बजे दुकान पर कार्य करने वाले मजदूर व हरी बाबू सो गए। तभी चोर गल्ले से सत्तर हजार रुपये की नकदी निकाल ले गए।
गांव बनियाखेड़ा निवासी सुशील जैन की मेले में पेठे की दुकान लगी है। रात तीन बजे वह दुकान बंद करके सो गए। तभी चोर उनकी जेब में रखा मोबाइल व 1100 रुपये नकदी निकाल ले गए। गांव करसरा निवासी पूरन लाल की मेले में मिठाई की दुकान लगी है। रात तीन बजे चोर दुकान से बैटरी व चार हजार रुपये की नकदी ले गए।
गांव मुड़िया खेड़ा निवासी मुकेश ने मेले में पकौड़ी की दुकान लगाई है। वह बुधवार की सुबह फ्रेश होने गया था, तभी चोर दुकान में रखा रिफाइंड का टीन व दो हजार रुपये निकाल ले गए। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच पीड़ित दुकानदारों से जानकारी की।