शामली शहर की एआरएम शूटिंग एकेडमी में चल रही फर्स्ट शूट फार विक्ट्री चैंपियनशिप में एयर पिस्टल में शिवम ढाका और एयर राइफल में प्रवीण कुमार ने चैंपियनशिप जीती।
हनुमान रोड स्थित एकेडमी में 13 मई से 17 मई तक निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । दीपक मित्तल ने बताया कि एयर पिस्टल 10 मीटर में शिवम ढाका ने और एयर राइफल में प्रवीण कुमार ने शानदार प्रदर्शन करके चैंपियनशिप जीती।
दोनों निशानेबाजों को नकद पुरस्कार, 50 ग्राम चांदी का सिक्का, ट्राफी और मेडल प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में हर्ष शर्मा और सागर काकरान दूसरे नंबर पर रहे।
ओपन साइट में पहले स्थान पर अंश प्रताप, दूसरे स्थान पर वंश रहे। एयर राइफल पीप साइट सीनियर वर्ग में जुबेर मंसूरी ने सिल्वर मेडल जीता। निशानेबाजों को सम्मानित किया गया। जिला पंचायत सदस्य मनीष चौहान ईशान ,विवेक बंसल, मनीष मलिक, अंकित आदि मौजूद रहे।
शामली शहर की एआरएम शूटिंग एकेडमी में चल रही फर्स्ट शूट फार विक्ट्री चैंपियनशिप में एयर पिस्टल में शिवम ढाका और एयर राइफल में प्रवीण कुमार ने चैंपियनशिप जीती।
हनुमान रोड स्थित एकेडमी में 13 मई से 17 मई तक निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । दीपक मित्तल ने बताया कि एयर पिस्टल 10 मीटर में शिवम ढाका ने और एयर राइफल में प्रवीण कुमार ने शानदार प्रदर्शन करके चैंपियनशिप जीती।
दोनों निशानेबाजों को नकद पुरस्कार, 50 ग्राम चांदी का सिक्का, ट्राफी और मेडल प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में हर्ष शर्मा और सागर काकरान दूसरे नंबर पर रहे।
ओपन साइट में पहले स्थान पर अंश प्रताप, दूसरे स्थान पर वंश रहे। एयर राइफल पीप साइट सीनियर वर्ग में जुबेर मंसूरी ने सिल्वर मेडल जीता। निशानेबाजों को सम्मानित किया गया। जिला पंचायत सदस्य मनीष चौहान ईशान ,विवेक बंसल, मनीष मलिक, अंकित आदि मौजूद रहे।