पांच वर्ष तक के बच्चों को आधार कार्ड बनवाएं
- कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई आधार अनुश्रवण समिति की बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इसमें डीएम ने पांच वर्ष तक के बच्चों को शत प्रतिशत आधार कार्ड बनाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
डीएम संजीव रंजन ने कहा कि पांच वर्ष तक के बच्चों का अधिक से अधिक आधार कार्ड बनवाएं। इसके अलावा जन सेवा केन्द्रों पर बच्चों का भी आधार बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का प्रसव होने वाले स्वास्थ्य केन्द्रो पर भी जन्म के बादी आधार कार्ड बनवाने कार्य सुनिश्चित करें।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सिद्धारहिनगर में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि निवासी अपना आधार अपडेट आसानी से करा सकें। इसके लिए विशेष आधार कैंपो का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर एडीएम उमाशंकर, एएसपी सिद्धार्थ, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।