गांव की युवती ने न्यायालय में लगाई चाय की स्टॉल
- व्यवसाय से आत्मनिभरता की राह पर हैं विज्ञान से स्नातक सृष्टि
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ के महनौली गांव की विज्ञान से स्नातक 22 साल की सृष्टि ने न्यायालय परिसर के पास चाय की स्टाल लगाई है। इससे वह प्रतिदिन लगभग एक हजार रुपये कमा रही हैं।
सृष्टि पांडेय ने मिस इंडिया हैसटैग एसडीआर वाली चाय के नाम से स्टाल लगाई है। सुबह आठ से शाम पांच बजे तक स्टाल संभाल रही हैं। सृष्टि ने बताया कि हर दिन से 150 कप से अधिक चाय बिक जा रही है। शुरूआती दौर में ही प्रतिदिन एक हजार रुपये आय अर्जित हो रही है।
अच्छी बात है कि स्टॉल के पास डस्टबिन रखी है और लोगों से आग्रह कर रही है कि गिलास इधर उधर न फेंके । उसने वर्ष 2021 में गणित विषय से एमएससी में प्रवेश लिया, लेकिन पढ़ाई छोड़कर व्यवसाय की ओर बढ़ गई।
कोरोना काल में शुरू किया था ऐप से व्यवसाय
सृष्टि के अनुसार कोरोना काल के दौरान उसने मोबाइल ऐप के माध्यम से कपड़े का व्यवसाय किया था। उसके बाद संतकबीरनगर के बरदहिया बाजार से कपड़े लाकर फेरी वालों को बेचने का कार्य किया। परिवार के लोगों में उसकी चाय पसंद आती थी तो चाय को ही व्यवसाय बनाने का निर्णय लिया।
बहन कचहरी में करती है प्रैक्टिस
सृष्टि ने बताया कि वह महनौली गांव के ओमप्रकाश पांडेय की बड़ी पुत्री है। उसके पिता कंबाइन मशीन एवं ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से व्यवसाय करते हैं। पढ़ाई छोड़ने के बाद ही व्यवसाय में जुट गई थी। उसकी एक बहन कचहरी में प्रैक्टिस करती है, जबकि दूसरी बहन शहर में नौकरी करती है।