ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
- बंद रेलवे फाटक को पार करते समय हुई घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
शोहरतगढ़। चिल्हिया थाना क्षेत्र के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड स्थित धुसुरी बुजुर्ग गांव के पास बृहस्पतिवार रात गोरखपुर से दिल्ली जा रही हमसफर ट्रेन की चपेट आने से युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गेट बंद था और क्रासिंग पार करते समय हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के धुसुरी बुजुर्ग गांव निवासी अखिलेश (42) घर से किसी कार्य से कंदवा गया हुआ था। बताया जा रहा है कि वह घर लौट रहा था, अभी गांव के पास पहुंचा ही था कि गांव के पास स्थित रेलवे गेट बंद कर दिया गया। वह फाटक पार कर रहा था कि तभी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
हादसे की जानकारी गांव के लोगों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। एसओ दीपक कुमार ने कहा कि हादसे में मृत युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।