एसबीआई लोटन में सेंधमारी करने वाला गिरफ्तार
- सीसीटीवी कैमरे से हुई पहचान, खाद की चोरी करते समय पकड़ा गया
संवाद न्यूज एजेंसी
लोटन। स्थानीय कस्बे स्थित एसबीआई शाखा में सेंधमारी करने के मामले में बृहस्पतिवार को लोटन पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। मंगलवार रात कस्बे में स्थित खाद की दुकान में चोरी करते हुए एक संदिग्ध को पकड़ा था। पूछताछ और सीसी कैमरे की वीडियो से उसकी पहचान हुई।
सीओ सदर अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि लोटन कोतवाली के लोटन बाजार में स्थित एसबीआई की शाखा में सेंधमारी हुई थी, लेकिन कोई सामान चोरी नहीं हुआ था। इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस छानबीन जुटी थी।
इसी बीच मंगलवार रात लोटन कस्बे में स्थित खाद की दुकान पर चोरी करते हुए एक संदिग्ध को पकड़ा गया। सुबह पूछताछ की गई और बैंक के सीसी कैमरे की फुटेज से मिलान किया गया तो पता चला कि इसी ने बैंक में सेंधमारी की थी। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार भी किया। पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।