दीक्षांत समारोह की वजह से टली खेल प्रतियोगिता
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में दीक्षांत समारोह के कारण खेल प्रतियोगिता टालने का निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय में नौ दिसंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने की कोशिश की जा रही है।
सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय कपिलवस्तु परिसर में 13 दिसंबर से अंतर महाविद्यालीय वालीबाल प्रतियोगिता होनी थी। यह तिथि दीक्षांत समारोह से पहले खेल कैलेंडर जारी करते समय तय की गई थी। विश्वविद्यालय के सभी विभाग दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुटे हैं। इस कारण पुरुष व महिला वर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता की तिथि 19 व 20 दिसंबर होने की संभावना है। दीक्षांत समारोह के साथ ही विश्वविद्यालय में क्रिकेट प्रतियोगिता का अभ्यास कराया जा रहा है।
महराजगंज के जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज में 28 नवंबर से तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालीय क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। विश्वविद्यालय की टीम प्रतियोगिता की तैयारी में जुटी है। इसी प्रकार शिवहर्ष पीजी कॉलेज में 30 नवंबर से शुरू होने वाली अंतर महाविद्यालयीय महिला खोखो प्रतियोगिता की भी तैयारी की जा रही है। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अविनाश प्रताप सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह के कारण वालीबाल प्रतियोगिता की तिथि बदली जाएगी। यह प्रतियोगिता 19 व 20 दिसंबर को संभावित है। जल्द ही वेबसाइट पर यह सूचना अपलोड की जाएगी।
कैडेट्स कर रहे हैं अभ्यास
विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स सलामी परेड रिहर्सल में जुटे हैं, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है। अतिथि गृह में कुलाधिपति आवास का कायाकल्प किया गया है। समारोह में स्मारिका का विमोचन भी किया जा रहा है। समिति के सदस्य स्मारिका को अंतिम स्वरूप देने में जुटे हुए हैं। इसमें विभिन्न विभागों के शिक्षणेतर गतिविधियों को भी प्रकाशित किया जाएगा।