सेंधमारी कर दो घरों से लाखों की चोरी
- भवानीगंज थाना क्षेत्र के नाथनगर मदराडीह की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
भवानीगंज। भवानीगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बढनी चाफा के नाथनगर मदाराडीह में बुधवार रात चोरों ने दो घरों में सेध काट दिया। इसके बाद घर में रखा लाखों का आभूषण और नकदी उठा ले गए। गृहस्वामी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
बढनी चाफा मदाराडीह निवासी रामवृक्ष का परिवार बुधवार सोया हुआ था। देर रात चोर घर में नकब लगा कर घुस गए और संदूक उठा ले गये। रामवृक्ष के अनुसार संदूक में लाखों के जेवर और कुछ नकदी था। भोर में उठने पर जिसकी जानकारी हुई। घर के पीछे खेतों में ढूढ़ने पर खाली संदूक भी नहीं मिला।
साथ ही बगल के घर जो हनुमान विश्वकर्मा के यहां भी सब सो रहे थे, चोर उनके छत पर से उतर कर चोरों ने ट्राली बैग व एक अन्य संदूक का ताला तोड़ कर रखे जेवर व नकदी उठा ले गये। सुबह होने पर गांव वाले इकट्ठा होकर सामान की खोजबीन करने लगे तो गांव के पश्चिम तरफ कुछ दूर चलने पर हनुमान विश्वकर्मा का संदूक मिला और कुछ दूर और जाने पर रामवृक्ष का खाली संदूक मिला तो थाने पर इसकी सूचना दी।
इसके साथ ही शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।