बाइक की डिकी तोड़कर एक लाख बीस हजार चोरी
- बांसी कस्बे के रोडवेज चौराहे के पास हुई घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
बांसी। उचक्कों ने बृहस्पतिवार को रोडवेज चौराहे के निकट पुलिस बूथ से कुछ दूरी पर खड़ी बाइक की डिकी तोड़कर एक लाख बीस हजार उड़ा ले गए।
कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम बिशुनपुर मुस्तहकम के टोला नावट निवासी तिलक राम बांसी कस्बा स्थित सेंट्रल बैंक से रुपये निकालने आए थे। पैसा उन्होंने अपनी बाइक की डिकी में रख दिया। रोडवेज चौराहे से थोड़ी दूरी पर सड़क किनारे बाइक खड़ी कर कुछ सामान लेने चले गए। जब वापस लौटे तो देखा बाइक की डिकी टूटी थी और उसमें रखा एक लाख बीस हजार रुपया गायब था।
तिलक राम ने कोतवाली मे पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस बैंक व आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है। इस संबंध में कोतवाल वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है, पुलिस घटना की जांच की जा रही है।