तीन लाख रुपये उड़ाए गए, 1.78 लाख हुए वापस
सिद्धार्थनगर। ऑनलाइन खरीदे गए सामान को वापस करने के चक्कर में एक व्यक्ति ने सवा तीन लाख रुपये गवां दिए। साइबर सेल की टीम के प्रयास से 1.78 लाख रुपये वापस हो पाए।
इटवा कस्बा निवासी राजकुमार गुप्ता के मुताबिक, उनकी पत्नी ने एक एप के माध्यम से ऑनलाइन सामान की खरीद की थी। खरीदे गए सामान को वापस किया गया और रुपये वापस न होने पर गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और डेबिट कार्ड और पिन बता दिया। इससे उनके खाते से कुल 3.23 लाख रुपये गलत तरीके से कम हो गए।
धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो इसकी सूचना साइबर सेल सिद्धार्थनगर को तथा साइबर पुलिस पोर्टल 1930 पर दी गई। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए 1.78 लाख रुपये बैंक खाते में वापस करवा दिए। इस कार्य के लिए राजकुमार गुप्ता ने पुलिस की प्रशंसा की है।