शक्तिनगर/ सिंगरौली। विंध्यनगर थाना क्षेत्र के जुवाड़ी गांव के करीब रिहंद जलाशय में युवक के डूब जाने की सूचना पर मातम पसर गया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नाविकों व गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिली।
बरगवां क्षेत्र निवासी साजन साकेत (24) जुवाड़ी गांव ननिहाल में आया था। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों के साथ साजन बृहस्पतिवार सुबह मछली पकड़ने के लिए रिहंद जलाशय में गया था। कहा जा रहा है पानी में उतरने के दौरान वह दलदली चिकनी मिट्टी में फंस गया और डूब गया। युवक के जलाशय में डूबने की सूचना पर रिश्तेदारों व परिजनों में मातम फैल गया। रिहंद जलाशय के तटीय गांव जुवाड़ी में हुई घटना की सूचना पर विंध्यनगर थाने के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास खोजबीन की गई लेकिन देर शाम तक टीम को कोई सफलता नहीं मिली। रेस्क्यू टीम में एएसआई एनपी तिवारी, प्रधान आरक्षक सुनील पाठक, अभिमन्यु उपाध्याय सहित कई पुलिस जवान व ग्रामीणों के साथ गोताखोर जुटे रहे।
शक्तिनगर/ सिंगरौली। विंध्यनगर थाना क्षेत्र के जुवाड़ी गांव के करीब रिहंद जलाशय में युवक के डूब जाने की सूचना पर मातम पसर गया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नाविकों व गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिली।
बरगवां क्षेत्र निवासी साजन साकेत (24) जुवाड़ी गांव ननिहाल में आया था। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों के साथ साजन बृहस्पतिवार सुबह मछली पकड़ने के लिए रिहंद जलाशय में गया था। कहा जा रहा है पानी में उतरने के दौरान वह दलदली चिकनी मिट्टी में फंस गया और डूब गया। युवक के जलाशय में डूबने की सूचना पर रिश्तेदारों व परिजनों में मातम फैल गया। रिहंद जलाशय के तटीय गांव जुवाड़ी में हुई घटना की सूचना पर विंध्यनगर थाने के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास खोजबीन की गई लेकिन देर शाम तक टीम को कोई सफलता नहीं मिली। रेस्क्यू टीम में एएसआई एनपी तिवारी, प्रधान आरक्षक सुनील पाठक, अभिमन्यु उपाध्याय सहित कई पुलिस जवान व ग्रामीणों के साथ गोताखोर जुटे रहे।