न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Thu, 10 Sep 2020 11:07 AM IST
वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की बीकॉम की प्रवेश परीक्षा देने के लिए बुधवार को गए एक छात्र के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इसका बुधवार की रात वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
छात्र की शिकायत के आधार पर टकटकपुर निवासी रजनीश यादव, तेलियाबाग निवासी साहिल सिंह और अन्य अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मकबूल आलम रोड स्थित आजाद नगर कॉलोनी निवासी अमन अरशद के अनुसार वह बीएचयू बीकॉम की प्रवेश परीक्षा देने के लिए कमच्छा स्थित सीएचएस गया था। परीक्षा देने के बाद जब वह घर जा रहा था तो चौकाघाट चौराहे पर रजनीश और साहिल सहित कुछ अन्य युवकों ने उसके साथ अनायास ही मारपीट की।
इस दौरान उसका गला दबाने का प्रयास भी किया गया। इसके बाद मारपीट का वीडियो भी आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्र की तहरीर के आधार पर कैंट थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की बीकॉम की प्रवेश परीक्षा देने के लिए बुधवार को गए एक छात्र के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इसका बुधवार की रात वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
छात्र की शिकायत के आधार पर टकटकपुर निवासी रजनीश यादव, तेलियाबाग निवासी साहिल सिंह और अन्य अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मकबूल आलम रोड स्थित आजाद नगर कॉलोनी निवासी अमन अरशद के अनुसार वह बीएचयू बीकॉम की प्रवेश परीक्षा देने के लिए कमच्छा स्थित सीएचएस गया था। परीक्षा देने के बाद जब वह घर जा रहा था तो चौकाघाट चौराहे पर रजनीश और साहिल सहित कुछ अन्य युवकों ने उसके साथ अनायास ही मारपीट की।