वाराणसी। नाव हादसे के बाद नगर निगम प्रशासन सक्रिय हो गया है। नए सिरे से नावों के लाइसेंस की समीक्षा शुरू हो गई है। अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने मंगलवार को सभी मातहतों को निर्देश दिया कि किसी भी हालत में निरस्त होने के बाद नाविकों के लाइसेंस दोबारा जारी नहीं होंगे। साथ ही नाविकों और नावमालिकों को निर्देश दिया गया कियदि कोई पर्यटक लाइफ जैकेट पहनने से मना करें तो उसे नाव में न बैठाएं।
उन्होंने बताया कि मानक के अनुसार गंगा में संचालन नहीं करने वाले नावों का लाइसेंस निरस्त होगा। साथ ही इन्हें दोबारा लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। नाविकों को निर्देशित किया है कि नाव संचालन के दौरान पूरी सतर्कता बरतें। जल पुलिस के साथ समन्वय कर नावों पर सुरक्षा उपकरण अनिवार्य किया गया है। साथ ही निर्धारित क्षमता के अनुसार पर्यटकों को नाव में बैठाने को कहा गया है। समय समय पर जांच के लिए पुलिस के सहयोग से टीम गठित कर दी गई है। जो अचानक घाटों पर चेकिंग अभियान चलाकर लाइसेंस निरस्त करने का काम करेगी। ब्यूरो