ब्यूरो, अमर उजाला, आजमगढ़
Updated Fri, 04 Aug 2017 10:47 AM IST
प्रेम के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक कलयुगी प्रेमी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसी दौरान उसने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना यूपी के आजमगढ़ जिले की है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बुधवार को थाने में शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें जहानागंज थाना क्षेत्र के महुवामलकानी गांव निवासी रामशीष राजभर और उसकी एक महिला मित्र को आरोपित किया है।
युवती का आरोप है कि रामशीष राजभर उसे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी जब युवती को हुई तो उसने रामशीष के घर वालों से संपर्क किया।
इस पर उन्होंने गाली देकर घर से भगा दिया। सीओ मो. अकमल खां ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच एसओ मुबारकपुर अनुप शुक्ला को सौंपी गई है।
प्रेम के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक कलयुगी प्रेमी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसी दौरान उसने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना यूपी के आजमगढ़ जिले की है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बुधवार को थाने में शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें जहानागंज थाना क्षेत्र के महुवामलकानी गांव निवासी रामशीष राजभर और उसकी एक महिला मित्र को आरोपित किया है।
युवती का आरोप है कि रामशीष राजभर उसे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी जब युवती को हुई तो उसने रामशीष के घर वालों से संपर्क किया।
इस पर उन्होंने गाली देकर घर से भगा दिया। सीओ मो. अकमल खां ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच एसओ मुबारकपुर अनुप शुक्ला को सौंपी गई है।