न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Updated Sun, 08 Jul 2018 01:42 PM IST
सोनभद्र के शक्तिनगर में खड़िया बाजार तिराहे पर रविवार सुबह तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठी किशोरी की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा व्यक्ति घायल हो गया। किशोरी की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
मौके पर जब पहुंची पुलिस पहुंची तो भीड़ में से किसी ने इंस्पेक्टर शक्तिनगर का सरकारी मोबाइल छीन लिया। हाइवा चालक को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है। किसी तरह जाम को छुड़ाया गया।
जानकारी के मुताबिक, कोटा निवासी राजेंद्र प्रसाद उर्फ पप्पू की पुत्री रानी(12) अपने मामा के साथ बाइक से खड़िया बाजार गई थी। घर लौटते वक्त खड़िया बाजार के तिराहे पर मस्जिद मार्केट की तरफ से गिट्टी लेकर आ रहे हाइवा ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। किशोरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि मोटरसाइकिल चला रहा मामा घायल हो गया।
सोनभद्र के शक्तिनगर में खड़िया बाजार तिराहे पर रविवार सुबह तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठी किशोरी की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा व्यक्ति घायल हो गया। किशोरी की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
मौके पर जब पहुंची पुलिस पहुंची तो भीड़ में से किसी ने इंस्पेक्टर शक्तिनगर का सरकारी मोबाइल छीन लिया। हाइवा चालक को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है। किसी तरह जाम को छुड़ाया गया।
जानकारी के मुताबिक, कोटा निवासी राजेंद्र प्रसाद उर्फ पप्पू की पुत्री रानी(12) अपने मामा के साथ बाइक से खड़िया बाजार गई थी। घर लौटते वक्त खड़िया बाजार के तिराहे पर मस्जिद मार्केट की तरफ से गिट्टी लेकर आ रहे हाइवा ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। किशोरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि मोटरसाइकिल चला रहा मामा घायल हो गया।