पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लीग कम नाकआउट मैच में वाराणसी सहित झांसी, लखनऊ और बस्ती मंडल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। बुधवार को फाइनल मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे से लालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में होगा।
लालपुर स्टेडियम में मंगलवार को वाराणसी ने बरेली मंडल को एक तरफा मुकाबले में 7-0 से रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वाराणसी की ओर से संजय यादव ने दो, विवेक, अमित कुमार, सुशील कुमार सिंह, विजय व मनीष प्रजापति ने एक-एक गोल किया। जबकि झांसी मंडल ने चित्रकूट मंडल को 10-0 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
झांसी की ओर से सोनू यादव ने तीन गोल, केतन व साजन यादव ने दो-दो तथा विजय, मोहित, अंकित पाल ने एक-एक गोल किया। वहीं, गोरखपुर ने अलीगढ़ मंडल को 18-0 से शिकस्त दी। गोरखपुर के लिए सिराज अहमद ने तीन, अभिलाष ने दो तथा मुहम्मद अतिफ, भास्कर सिंह ने एक-एक गोल किया। एक तरफा मुकाबले में लखनऊ मंडल ने कानपुर मंडल को 9-1 से रौंद दिया। लखनऊ की ओर से शाहरुख खान ने तीन गोल, नागेंद्र कुमार, राहुल यादव ने दो-दो गोल तथा राजन, धर्मेंद्र यादव ने एक-एक गोल किया। कानपुर की ओर से एक मात्र गोल अभिषेक पाल ने किया। जबकि बस्ती मंडल ने अयोध्या मंडल को 2-0 से परास्त किया। बस्ती की ओर से नीरज यादव व ईशांत ने एक-एक गोल किया। बुधवार को वाराणसी बनाम बस्ती मंडल और लखनऊ बनाम झांसी मंडल का मुकाबला होगा। इसके बाद दोनों मैच की विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा।