वाराणसी। बीएचयू परिसर में मंगलवार को छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इससे तीन छात्र को चोट भी आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाबुझाकर मामला शांत कराया। मामले में पीड़ित छात्र ने पांच छात्रों के खिलाफ लंका थाने में नामजद तहरीर दी।
मंगलवार की दोपहर में वाणिज्य संकाय में अपनी बहन के लिए स्कॉलरशिप का फार्म लेने बीए तृतीय वर्ष का छात्र महादेव यादव अपने दोस्तों के साथ गया था। आरोप है कि संकाय में मौजूद एक छात्र से वह हल्का सा टकरा गया। इसके बाद पांच की संख्या में रहे छात्रों ने उसे मारपीट घायल कर दिया। बीए तृतीय वर्ष के छात्र महादेव यादव ने पांच छात्रों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। लंका इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी छात्रों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। चीफ प्राक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह भी मामले की जांच करा रहे हैं। आसपास लगे सीसी कैमरों को खंगाला जा रहा है।