नैनीताल। पर्यटक सीजन को देखते हुए डीएम दीपक रावत ने सड़कों के किनारे केबिल बिछाने के बाद नालियों को खुला छोड़ने पर कार्यदायी संस्था और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने केबिल बिछाने के लिए विभिन्न कंपनियों को दिए जाने वाले अनापत्ति प्रमाणपत्र को जारी करने पर रोक लगा दी।
यही नहीं बगैर स्वीकृति के सड़क खुदवाने के मामले में डीएम ने हल्द्वानी स्थित जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का वेतन रोक दिया। उन्होंने नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, भवाली और भीमताल की सड़कों को ठीक कराने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, रपटों व तीव्र मोड़ों पर अनिवार्य रूप से साइनेज लगाने को कहा।
यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हुई बैठक में डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता को काठगोदाम-नैनीताल रोड में पैचवर्क के बाद शीघ्र हाटमिक्स कराने, ज्योलीकोट से क्वारब तक काजवे कार्य को शीघ्र पूरा कराने और साइनेज लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने नैनीताल रोड में रेलवे स्टेशन चौराहे से ऊपर की ओर केबिल बिछाने के बाद भी नालियों को न भरने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि नैनीताल-भवाली रोड में भी रिलायंस द्वारा पिछले चार माह से केबिल बिछाने का कार्य हो रहा है, लेकिन यहां भी नालियां नहीं भरी गई हैं।
उन्होंने प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता को स्वयं तीन दिन में नालियों का भरान करने को कहा। साथ ही, केबिल बिछाने वाली संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी अधिकारी केबिल बिछाने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी नहीं करेगा।
यह जिला कार्यालय द्वारा जारी होगा। उन्होंने कालाढूंगी-रामनगर, कालाढूंगी-नैनीताल, रानीबाग-भीमताल रोड में भी पैचवर्क कराने, सलड़ी के पास बन रहे सीसी मार्ग को शीघ्र पूरा कराने, क्वारब-नथुवाखान रोड के चौड़ीकरण कार्य को तेजी से कराने, भीमताल-नौकुचियाताल रोड, नैनीताल-बिडला रोड़ में पैराफिट बनाने और चिड़ियाघर रोड की मरम्मत कराने के निर्देश अधिशासी अभियंताओं को दिए। उन्होंने मंडी से काठगोदाम तक सड़क कार्य को शीघ्र कराने के निर्देश लोनिवि हल्द्वानी के अधिकारियों को दिए।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने डीएम को बताया कि बृजलाल अस्पताल के पास नई बनी सड़क को जल संस्थान ने बिना स्वीकृति के खोदने के बाद भरान नहीं किया है। डीएम ने इस पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मंडी से काठगोदाम तक डिवाइडर बनाते समय कम से कम कट बनाएं। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी हरबीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हरीश चंद्र सती, अधिशासी अभियंता एसके गर्ग, संजय कुमार पांडे, रणजीत सिंह रावत, हिम्मत सिंह रावत आदि मौजूद थे।
नैनीताल। पर्यटक सीजन को देखते हुए डीएम दीपक रावत ने सड़कों के किनारे केबिल बिछाने के बाद नालियों को खुला छोड़ने पर कार्यदायी संस्था और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने केबिल बिछाने के लिए विभिन्न कंपनियों को दिए जाने वाले अनापत्ति प्रमाणपत्र को जारी करने पर रोक लगा दी।
यही नहीं बगैर स्वीकृति के सड़क खुदवाने के मामले में डीएम ने हल्द्वानी स्थित जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का वेतन रोक दिया। उन्होंने नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, भवाली और भीमताल की सड़कों को ठीक कराने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, रपटों व तीव्र मोड़ों पर अनिवार्य रूप से साइनेज लगाने को कहा।
यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हुई बैठक में डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता को काठगोदाम-नैनीताल रोड में पैचवर्क के बाद शीघ्र हाटमिक्स कराने, ज्योलीकोट से क्वारब तक काजवे कार्य को शीघ्र पूरा कराने और साइनेज लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने नैनीताल रोड में रेलवे स्टेशन चौराहे से ऊपर की ओर केबिल बिछाने के बाद भी नालियों को न भरने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि नैनीताल-भवाली रोड में भी रिलायंस द्वारा पिछले चार माह से केबिल बिछाने का कार्य हो रहा है, लेकिन यहां भी नालियां नहीं भरी गई हैं।
उन्होंने प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता को स्वयं तीन दिन में नालियों का भरान करने को कहा। साथ ही, केबिल बिछाने वाली संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी अधिकारी केबिल बिछाने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी नहीं करेगा।
यह जिला कार्यालय द्वारा जारी होगा। उन्होंने कालाढूंगी-रामनगर, कालाढूंगी-नैनीताल, रानीबाग-भीमताल रोड में भी पैचवर्क कराने, सलड़ी के पास बन रहे सीसी मार्ग को शीघ्र पूरा कराने, क्वारब-नथुवाखान रोड के चौड़ीकरण कार्य को तेजी से कराने, भीमताल-नौकुचियाताल रोड, नैनीताल-बिडला रोड़ में पैराफिट बनाने और चिड़ियाघर रोड की मरम्मत कराने के निर्देश अधिशासी अभियंताओं को दिए। उन्होंने मंडी से काठगोदाम तक सड़क कार्य को शीघ्र कराने के निर्देश लोनिवि हल्द्वानी के अधिकारियों को दिए।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने डीएम को बताया कि बृजलाल अस्पताल के पास नई बनी सड़क को जल संस्थान ने बिना स्वीकृति के खोदने के बाद भरान नहीं किया है। डीएम ने इस पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मंडी से काठगोदाम तक डिवाइडर बनाते समय कम से कम कट बनाएं। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी हरबीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हरीश चंद्र सती, अधिशासी अभियंता एसके गर्ग, संजय कुमार पांडे, रणजीत सिंह रावत, हिम्मत सिंह रावत आदि मौजूद थे।