छात्र नेताओं के दबाव में एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर ही परिवहन शुल्क लेने का निर्णय वापस ले लिया। अब चौरास परिसर के सभी छात्र-छात्राओं के लिए बस सेवा निशुल्क उपलब्ध होगी।
बता दें कि छात्र संगठन विश्वविद्यालय की बस का संचालन चौरास परिसर के अंदर तक करने की मांग के लिए आंदोलनरत थे। विश्वविद्यालय ने चौरास परिसर तक बस संचालन की अनुमति दे दी थी। साथ ही प्रत्येक छात्र से वार्षिक 50 रुपये परिवहन शुल्क लेने का भी निर्णय लिया गया था। लेकिन कुछ छात्र संगठन इस फैसले के खिलाफ धरने पर बैठ गए थे। बृहस्पतिवार देर शाम विवि ने परिवहन शुल्क संबंधी निर्णय को वापस ले लिया। इसके बाद छात्रों ने धरना खत्म कर दिया। वार्ता में प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट, डीएसडब्लू प्रो. महावीर नेगी, मुख्य नियंता प्रो. भानु प्रसाद नैथानी, सुरक्षा अधिकारी हेमचंद्र जोशी, छात्र नेता कैवल्य जखमोला, अमन बल्लभ पंत, चैतन्य कुकरेती, सूरज नेगी व रतन कुमार जैन मौजूद रहे।