अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच, आरोपियों का नार्को टेस्ट, मामले में शीघ्र चार्जशीट दाखिल किए जाने व फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करवाए जाने की मांग के लिए नगर में पांचवेें दिन भी धरना जारी रहा।
शुक्रवार को ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की ओर से पौड़ी बस अड्डा तिराह की पीपल चौरी में धरने पर बैठी महिलाओं और समर्थकों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के दो माह बाद भी मामला सीबीआई को न सौंपे जाने तथा वीआईपी के नाम का खुलासा न होने पर आक्रोश जताया। कहा कि सरकार आरोपियों को बचाने के लिए जान बूझकर जांच में देरी कर रही है। समिति ने हत्या आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई करवाए जाने तथा मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की है। धरना देने वालों में विनीता खंडूड़ी, कुलदीप, संदीप, रेशमा, बबीता, पूजा भंडारी, हिमानी, वंदना, सरस्वती देवी, विजेता सेमवाल आदि शामिल थे। संवाद