ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की ओर से अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। धरने पर बैठी संगठन की महिलाओं ने कहा कि श्रीनगर के साथ ही प्रदेश के अन्य जनपदों में भी धरने शुरू किए जा रहे हैं।
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में दो माह बाद भी चार्ज शीट दाखिल नहीं होने पर ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन ने आक्रोश जताया है। धरने पर बैठी संगठन की महिलाओं ने कहा कि वे अंकिता को न्याय दिलाने के लिए मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाए जाने के लिए प्रदेश के हर जनपद में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।
संगठन की उत्तराखंड प्रभारी विजेता सेमवाल ने कहा कि इस संबंध में पोस्टकार्ड अभियान भी शुरू किया गया है जिसके माध्यम से उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से मामले में शीघ्र सुनवाई किए जाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए संगठन प्रतिबद्ध है। उन्होंने नगर सहित प्रदेश के लोगों से भी अंकिता की न्याय की लड़ाई में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है। इस मौके पर पूजा भंडारी, रचना भट्ट, निकिता खंडूड़ी व अनिल स्वामी आदि मौजूद थे।