जनपद में पुलिस ने रविवार को सघन भौतिक सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बिना भौतिक सत्यापन के किरायेदार रखने पर 26 मकान मालिकों का चालान किया। साथ ही दो लाख 60 हजार का जुर्माना भी वसूल किया।
रविवार को पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, लैंसडाउन, थाना क्षेत्र लक्ष्मणझूला, सतपुली, थलीसैण, पैठाणी, रिखणीखाल सहित समस्त थाना व कोतवाली क्षेत्रों में भौतिक सत्यापन अभियान चलाया। एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने 258 किरायेदारों, 147 मजदूरों व 122 फड़-ठेली वालों का भौतिक सत्यापन किया। अभियान के दौरान कोतवाली श्रीनगर में सात, कोटद्वार में आठ, लक्ष्मणझूला व थलीसैण में एक-एक, पौड़ी में नौ मकान मालिकों का चालान किया गया। बताया गया कि उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दो लाख 60 हजार का जुर्माना वसूला गया।