तहसील पौड़ी के एक राजस्व क्षेत्र स्थित गांव में युवती के घर में घुसकर छेड़खानी करने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राजस्व पुलिस ने युवती की तहरीर पर घर में घुसने, छेड़खानी व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तहसील पौड़ी के एक राजस्व क्षेत्र स्थित गांव में 28 नवंबर की देरशाम एक युवती घर पर अकेली थी। तभी गांव का ही एक व्यक्ति युवती को अकेला पाकर उसके घर में घुस गया। व्यक्ति ने युवती के साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। इसके बाद युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद आरोपी भाग गया। मंगलवार को युवती ने राजस्व पुलिस को तहरीर सौंपी। मामले में राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र खत्री ने बताया कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ घर में घुसने, युवती से छेड़खानी व मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी आरोपी फरार चल रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संवाद