11 सूत्रीय मांगों के लिए आंदोलनरत गढ़वाल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन 100वें दिन भा जारी रहा। मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर विरोधस्वरूप कर्मचारियों ने रविवार को विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर नारेबाजी की।
विश्वविद्यालय में कार्यरत दैनिक वेतन कर्मियों का रिक्त पदों पर नियुक्ति तिथि से समायोजन, समायोजन पूर्ण न होने तक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की किसी भी पद की विज्ञप्ति प्रकाशित न करने, न्यायालय में विचाराधीन मामलों को छोड़कर अन्य पदों को आंतरिक पदोन्नति से भरने, रेशनलाइजेशन कमेटी के पुनर्गठन हेतु यूजीसी को प्रस्ताव भेजने और केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधीन एक केंद्रीय विद्यालय खोलने सहित 11 सूत्रीय मांगों के लिए कर्मचारी संघर्ष समिति विगत 11 जुलाई से आंदोलन कर रही है। इसी के तहत समिति के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र फर्स्वाण 25 अगस्त से मोबाइल क्रमिक अनशन (ड्यूटी के दौरान उपवास) कर रहे हैं। रविवार को क्रमिक अनशन के 100 दिन होने पर समिति के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक भवन के गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में महासचिव सुनील रावत, उपाध्यक्ष कमलेश नैथानी, कोषाध्यक्ष डॉ. मंयक जोशी, सहसचिव राजेंद्र सिंह रावत व रमेश आदि शामिल थे।