प्रशिक्षित प्रांतीय रक्षक दल स्वयं सेवक संगठन ने पीआरडी जवानों को नियमित रोजगार दिए जाने की मांग की है। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि अप्रशिक्षित लोगों को सेवाओं से नहीं हटाया गया, तो इसका पुरजोर विरोध करेंगे। नियमित नियुक्ति नहीं दिए जाने पर कोर्ट के शरण जाने की चेतावनी दी है।
बृहस्पतिवार को प्रशिक्षित प्रांतीय रक्षक दल स्वयं सेवक संगठन ने डीएम डॉ. आशीष चौहान से मुलाकात की। कहा कि प्रशिक्षित जवानों को प्रशिक्षण के बाद से नाम मात्र की ही ड्यूटी दी गई है तो कई को एक भी दिन रोजगार नहीं दिया गया। तमाम अधिकारियों व नेताओं के चहेतों को बिना प्रशिक्षण के ही पीआरडी जवानों के नाम पर फर्जी तौर पर रोजगार दिया गया है। कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिछले चुनाव में 300 दिन के रोजगार की घोषणा की थी, लेकिन इसकी भी अनदेखी की जा रही है। डीएम ने सकारात्मक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम भारती, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, अनूप सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।