स्कूल के लिए निकली आठवीं की एक छात्रा संदिग्ध हालात में लापता हो गई। छात्रा की मां ने एक युवक पर बेटी का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर युवक पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कालोनी निवासी महिला ने बताया कि उसकी 15 साल की बेटी शहर के एक स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती है। दो दिन पूर्व वह घर से स्कूल के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी। आसपास रिश्तेदारी और सहेलियों के घर में तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस बीच पता चला कि उसे आखिरी बार एक युवक के साथ देखा गया था।
छात्रा की मां ने युवक पर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। साथ ही जल्द ही बेटी की बरामदगी की मांग की। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही दोनों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा युवक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही छात्रा को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।