वकील की कार सीज करने के मामले में वकीलों ने दूसरे दिन भी प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरने के कुछ देर बाद पुलिस ने कार धरनास्थल पर वकील को सौंप दी। इसके बाद वकीलों ने धरना समाप्त कर दिया।
शुक्रवार को वकील अनुभव चौधरी की पुलिस ने तहसील गेट पर खड़ी कार को सीज कर दिया था और थाने ले आई थी। इससे गुस्साए वकीलों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था। शनिवार सुबह एक बार फिर वकीलों ने धरना शुरू कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। दोपहर को एक सिपाही वकील की कार लेकर तहसील गेट पर पहुंचा।
इसके बाद सिपाही ने कार की चाभी वकील को दे दी। इसके बाद वकीलों ने भी धरना समाप्त कर दिया। साथ ही एक दूसरे को फूला माला पहनाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सैनी, अनुभव चौधरी, ताराचंद सैनी, सचिन कुमार, नरपाल सिंह, हिमांशु कश्यप, नरेश त्यागी, संजीव वर्मा, सुनील, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे। उधर, प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पूरी कागजी कार्रवाई करने के बाद वकील की कार वापस की गई है।