चोरों ने एक रिटायर्ड फौजी के घर में चोरी से पहले शराब पी फिर आराम से घर से सारा माल उड़ा लिया। पुलिस ने घर की जांच की तो मौके से शराब की खाली बोतल और गिलास बरामद हुए। पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामनगर निवासी पीपी शर्मा रिटायर्ड फौजी हैं। करीब तीन दिन पूर्व वह घर बंद करके इलाज के लिए कहीं बाहर गए थे। शनिवार सुबह लौटे तो सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। साथ ही घर में खड़ा स्कूटर, कपड़े और अन्य सामान भी गायब मिला। इस बीच फौजी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की।
इस दौरान घर में एक शराब की खाली बोतल और कुछ गिलास मिले। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने शराब पार्टी कर आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।