शोरूम के बाहर एक युवक पर कुछ लोगों ने डंडों से हमला कर दिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस ने करीब 12 लोगों पर बलवा समेत जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
झबरेड़ा क्षेत्र के गांव बलेलपुर निवासी मोहम्मद साजिद ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी कुछ लोगों से चुनावी रंजिश चली आ रही है। बृहस्पतिवार की शाम उनका भाई तालिब किसी काम से रामनगर आया था। आरोप है कि यहां पर उक्त लोगों ने उसे घेर लिया और एक शोरूम के बाहर बेरहमी से डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, हमले की घटना शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित पक्ष ने पुलिस सेे कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर जब्बार, शहनवाज, नईम, सत्तार और दानिश निवासी सफरपुर और आठ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है।