वन विभाग ने ऊखीमठ विकासखंड में वन पंचायत मक्कू/उषाड़ा के अंतर्गत 51 अतिक्रमणकारियों को बेदखली के आदेश जारी किए गए हैं। तय तिथि तक भूमि खाली नहीं करने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।
रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के गुप्तकाशी यूनिट के तहत ग्राम पंचायत मक्कू व उषाड़ा के वन पंचायत में कई लोगों द्वारा लंबे समय से अतिक्रमण किया हुुआ है। लगभग पांच वर्ष पूर्व रुद्रप्रयाग वन प्रभाग और रुद्रप्रयाग वन प्रभाग ने यहां अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की थी। तब रुद्रप्रयाग वन प्रभाग द्वारा मक्कू/उषाड़ा वन पंचायत क्षेत्र में 51 अतिक्रमण चिह्नित कर संबंधित को नोटिस जारी किया था। नोटिस को लेकर संबंधित अतिक्रमणकारियों द्वारा विभागीय कार्रवाई के खिलाफ वन संरक्षक, गढ़वाल वृत्त पौड़ी में अपील की गई। इसके बाद वन संरक्षण स्तर से पूरे मामले की सघनता से जांच की गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर अब वन संरक्षक गढ़वाल वृत्त ने अतिक्रमणकारियों की अपील खारिज करते हुए प्रभाग को यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने को कहा है। इधर, रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के डीएफओ अभिमन्यु ने बताया कि 51 अतिक्रमणकारियों को भूमि खाली करने के लिए बेदखली के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसी सप्ताह एक टीम क्षेत्र में भेजी जाएगी।