आगामी केदारनाथ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विभागीय अधिकारियों को अभी से तैयारियों का खाका बनाने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रा मार्ग पर ड्यूटी देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए मॉडल तैयार करना होगा। कहा आगामी यात्रा में सीमित संख्या में घोड़ा-खच्चरों का संचालन किया जाएगा।
जिला सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता में डीएम ने कहा कि बीते यात्राकाल में कई खामियां थीं जिन्हें समय रहते सुधारा जाना चाहिए जिससे यात्रा के दौरान कोई दिक्कत न हो। उन्होंने केदारनाथ यात्रा के लिए गौरीकुंड से केदारनाथ तक बेहतर साफ-सफाई के लिए रोडमैप पर जोर दिया। साथ ही यात्रा मार्ग पर शौचालयों को दुरुस्त करने और जरूरत के हिसाब से संख्या बढ़ाने की बात भी कही। कहा कि केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चरों के संचालन को और बेहतर किया जाएगा, इसके लिए मालिकों के साथ हाकरों का पंजीकरण कर उन्हें पहचानपत्र दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा में सीमित संख्या में घोड़ा-खच्चरों का संचालन किया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य, संचार, परिवहन, पेयजल, सुरक्षा, आवास, बिजली सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सीडीओ नरेश कुमार, एडीएम दीपेंद्र नेगी, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेंद्र सिंह, सीएमओ डा. एचसीएस मार्तोलिया, डीडीओ मनविंदर कौर, एसडीएम जितेंद्र वर्मा, सीओ प्रबोध कुमार घिल्डियाल आदि मौजूद थे।