राशि के आधार पर नया वर्ष उनके लिए क्या संकेत दे रहा है जैसे- नए साल में 2021 में करियर के क्षेत्र में कैसे परिणाम हासिल होंगे? वित्तीय मामलों में आपके पास पैसे आएंगे या खर्च का बोझ बढ़ेगा? ग्रहों की चाल से आपका भाग्योदय होगा कि नहीं? लव लाइफ मे रोमांस रहेगा या फिर परेशानी? परिवार में सभी सदस्यों के साथ आपका व्यवहार कैसा होगा, आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए नया वर्ष 2021 कैसा रहने वाला है।