लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए एक और पहल की गई है। BMW ने अपने इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पोर्टफॉलियो को बढ़ाते हुए एक्टिव हाइब्रिड ई-बाइक (ई-साइकिल) लॉन्च की है। हाइब्रिड साइकिल रोड बाइक और माउंटेन बाइक का मिश्रण है। इसका सीधा मतलब है कि इस साइकिल का इस्तेमाल साधारण सड़कों के अलावा, कठिन रास्तों पर भी किया जा सकेगा। आइए जानते हैं इसकी और खासियतें..