उन लोगों के लिए खुशखबरी जो मोटरसाइकिल के दीवाने हैं और उसमें भी उनकी पसंद है इंटरनेशनल ब्रांड हार्ले डेविडसन। भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की कीमत ज्यादा होने की वजह से मिड सेक्शन बायर्स इसे कम ही खरीद पाते हैं। तो ऐसे बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी ये है कि अब भारतीय बाजार में आ रही है ‘हार्ले डेविडसन ओरिजिनल्स’ यानी सस्ते दाम में हार्ले डेविडसन।